मै रोया प्रदेश में, भीगा माँ का प्यार !
दुख ने दुख से बात की, बिन चिट्ठी बिन तार !!

Sunday, May 11, 2008

माँ जादू है...

माँ शब्द उच्चारते ही लब खुल जाते है, मानो कहाँ रहे हो,
लो दिन के दरिचे खुल गये, अब भावनाओं की गांठे खोल दो,
बहने दो मन को - माँ जो सामने है!
'माँ'- एक छोटे से शब्द में समाये पूरे संसार के, हर इंसान के अस्तित्व के, परवरिश, प्यार और विश्वास के प्रमाण का नाम है! ये नाम तो हर पल के, हर तार में धडकता है ! इसे एक दिन के लिये याद नहीं किया जा सकता क्योंकि किसी भी पल भुलाया ही नहीं जा सकता !
महसूस करके देखिये, माँ किस जादू का नाम है! वह हर पल उस शह से जुडी रहती है, जिसे जन्म दिया और उससे भी जिससे किसी और माँ ने जन्म दिया है ! सबसे टूट जाने, कट जाने के बहाने ढूंढती हमारी दुनिया में ऐसी शह की मौजूदगी आपको जादू से कम लगती है ? इसलिये तो आज खुद पिता बन चुके अपने बेटे के बचपन में बहे किसी आंसू के लिये भी वह खुद को जिम्मेदार मानती है ! आखिर वह माँ है - ताउम्र उस लम्हे का अफसोस मनाती है कि वह अपने बच्चे के आंसू पोंछ नहीं सकी !
कोई हो ही नहीं सकता माँ जैसा ! इसलिये तो हम सब सीर्फ इंसान है और हमारे बीच एज वही है जिसे ईश्वर अपना प्रतिनिधि बनाया है !
(सौजन्य से -मधुरिमा)

Mothers Day SMS

1
M=Motivater
O=Onlyone
T=TenderLover
H=Heartiest
E=Exceptional
R=Responsible
LOVE UR MOM?
Happy mothers day
2.

Being a great mother is a very hard role,
but mother u r the star for this one I know,
I love you Mom.Happy Mothers Day,
Kal Uthte hi Sab Mummy's ko wish karo .
3.
HAPPY "MOTHERS DAY".
11 may apni maa k saath khub ENJOY karo!
DUNIA
KI
SABSE
ANMOL
MOTI
HAI
MAA
maa_MAA_maa_MAA_maa.
4.
The Miracle of Life
nurtured by a woman
who gave uslove and sacrificeis MOTHER
Happy Mothers Day!!i
n advance...!!
5.
The full form of"MUMMY"
M-Maa
U-U Live
M-Many
M-More
Y-Years
Forward this msg to spread this Dua 4 ur mom 2make her Live Long
May GOD Bless Our Mothers...Happy mothers day.
6.

Convey my advance happy mothers day to your mother ..
convey my regards to her to give Me a nice friend / Partner like you.
7.
Mother- that is d bank where we deposit all our hurts & worries,
Be a Vasavian Honour your mother on - 11th May,
Mothers Day,
8.

happy mothers day to all show love an affection
to ur moms as much u can as an orphan i prey to god
u all get ur mother love all d time
HAPPY MOTHERS DAY
9.
What the heart gives away is never gone,
but kept in the hearts of others,
frm dusk to dawn.
Lov U frm the core of my heart.
Happy Mothers day
10.
u've seen me laugh u've seen me cry
N always u were there with me
I may not hav always said it
But thank N I LUV u
Hapy Mothers Day
~~~~~~~~~~~ HAPPY MOTHERS DAY TO YOU ALL BY VATSALYA ~~~~~~~~~~

Saturday, May 10, 2008

Congratulations for Mother's Day

हे जगत जननी आपके श्री चरणों में शत-शत प्रणाम

प सभी मातृ दिवस पर लाख-लाख बधाईयाँ
आपके लिये लाये माँ की ममता से सरोबार ये

सुनने के निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें/Copy n paste in Address bar and hit Go.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
http://www.prashantam.mypodcast.com
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

विशेष - माँ की ममता हमें पुकारे भाग 1,2 एवं 3 अवश्य देखें !


Thursday, May 8, 2008

भीनी सी पुरवाई अम्मा




सारे रिश्ते जेठ दुपहरी

गर्म हवा आतिश अंगारे

झरना दरिया झील समंदर

भीनी सी पुरवाई अम्मा !



घर के झीने रिश्ते मैंने

लाखों बार उधडते देखे

चुपके-चुपके कर देती थी

जाने कब तुरपाई अम्मा!!




- आलोक श्रीवास्तव




Wednesday, May 7, 2008

वो नाच


वो नाच

एक जाने माने संगीतकार थे ! उन्हे एक अजीब सा शगल था, कहीं जंगल में तन्हाई में जा बैठ तबला बजाना ! एक बार देखते है, जैसे ही उन्होने जंगल में तबला बजाना प्रारम्भ किया, तबले की आवाज सुनकर बकरी का एक नन्हा सा बच्चा दौड कर आ गया! जैसे-जैसे संगीतकार तबला बजाते , वह कूद-कूद कर नाचता जाता ! फिर तो ये हमेशा का क्रम हो गया, संगीतकार तबला बजाना और उस मेमने का उछलना, नाचना !

एक दिन उस तबला वादक से रहा नहीं गया, उन्होने उस मेमने से पूछा- 'क्या तुम पिछले जन्म के कोई संगीतकार हो या फिर संगीत के मर्मज्ञ, जो शास्त्रीय संगीत का इतना गहरा जानकारी रखते हो,! तुम्हे मेरी राग-रागिनियों की पेचिदगियां कैसे समझ में आ जाती है?'

उस मेमने ने कहा,-' आपके तबले के उपर मेरी मां का चमडा मढा है! जब भी इससे ध्वनि बहती है, मुझे लगता है जैसे मेरी मां प्यार और दुलार भरी आवाज से मुझे पुकार रही है और मैं खुशी से नाचने लगता हूँ...!'


~~~~~~~~~~ माँ ! मेरी माँ ! ~~~~~~~~~

मातृत्व


मातृत्व

बात उस समय की है जब नार्वे की सुप्रसिद्ध रचनाकार

श्रीमती सिग्रिड अनसेट को नोबेल पुरुस्कार मिलने की सूचना मिली थी!

खबर फेलते देर कहाँ लगती ? पत्रकारों का झुण्ड उनके घर आ धमका !

श्रीमती सिग्रिड ने अत्यंत विनम्र भाव मे पत्रकारों से कहा - पधारने के लिये आप

सभी को धन्यवाद और आभार ! पर खेद है, आप सभी से हमारी मुलाकात कल सुबह होगी~'

'ऐसा क्यों?'

क्या आप पुरस्कार पाकर प्रसन्नता का अनुभव नही कर रही है?

एक पत्रकर ने जानना चाहा.

पुरस्कार पाकर में बेहद खुश हूँ , पर एक माँ होने के नाते अभी-अभी सोये

बच्चे के साथ रहना मैं ज्याद जरूरी समझती हूँ, कृपया माँ की भवानाओं को समझें !

अन्यथा न लें, असुविधा के माफी चाहुंगी ! और ऐसा कह कर वे अपने कमरे की तरफ चली गई !


~~~~ माँ की महिमा कौन जानें ?~~~~

वात्सल्य (VATSALYA-VSS) के बारे में-

Join the Mailing List
Enter your name and email address below:
Name:
Email:
Subscribe  Unsubscribe 

आईये हमसे लिखित में बातचित कर ले !

Free Java Chat from Bravenet.com Free Java Chat from Bravenet.com